monikaprince

Header Ads

12 अगस्त: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस


विश्व के अधिकांश देशों में कोई न कोई दिन युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पूरे विश्व में
हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है। पहली बार सन 2000 में इसका आयोजन शुरू हुआ था। अंतरराष्ट्रीय युवा
दिवस मनाने का मतलब है कि सरकार द्वारा युवा के मुद्दों और उनकी बातों पर ध्यान आकर्षित करने का है। संयुक्त
राष्ट्र संघ ने वर्ष 1985 को अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया। भारत में सबसे ज्यादा युवाओं की आबादी है। बहुत कम
लोग ही जानते होंगे कि 12 अगस्त का दिन उनके नाम है। युवाओं की ताकत ही किसी भी देश की तकदीर बदल
सकती है। जोश और जुनून से सराबोर रहने वाली युवा पीढ़ी ही किसी भी देश के भविष्य को बनाती या बिगाड़ती है।
युवा शक्ति का लोहा दुनिया भर में माना जाता है। पर युवा शक्ति को सकारात्मकता की ओर बड़ी मोड़ना चुनौती होती
है। विश्व भर में आज ज्यादातर युवा अपनी सुख सुविधाओं के लिए अपनी देश छोड़कर को दूसरे देश मेें जा रहे हैं।
सकारात्मक सोच के साथ युवा अपने देश की प्रगति के लिए कार्य करते हैं। बस उन्हें सही रास्ता और गार्गदर्शन की
जरूरत होती है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि किसी भी देश की उन्नति और प्रगति उनकी युवा ब्रिगेड की बदौलत होती
है। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर हर देश में युवाओं की भूमिका और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आगे
बढऩे की जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments