monikaprince

Header Ads

एहसास












भींगती आंखों से मंजर नहीं देखे जाते
दरिया को छोड़ समंदर नहीं देखे जाते
अगर जिदंगी में कुछ  करना है तो
हालात से डरना कैसा, जंग लाजिमी हो
तो गुजरे वक्त नहीं देखे जाते
           हौसला अफजाई और बुलंद इरादे हो
           तो मंजिल को पाने में देर नहीं होती
           लेकिन वक्त की पहचान ने मुझे ऐसे धकेला की
           जिदंगी से शिकायत होने लगी तभी एहसास हुआ
ऊंचाई तक उडऩे के लिए विकास चाहिए
अंधेरे को हटाने के लिए प्रकाश चाहिए
सबकुछ कर सकते हैं सिर्फ हमें
पूर्ण आत्मविश्वास चाहिए ।।
         

Post a Comment

0 Comments